“मैंने अपनी शुगर कंट्रोल की”

500 से 88 वो भी सिर्फ कुछ हफ्तों में

पहले तो खुद मुझे भी विश्वास नहीं हुआ लेकिन मैं लैब टेस्ट रीडिंग को नकार नहीं सका.

Kamal Review Video

“मुझे आज बस एक ही चीज का रिग्रेट है कि मुझे इस मेथड के बारे में 10-15 साल पहले क्यों नहीं पता चला, किसी ने पहले क्यों नहीं बताया”

लेकिन अब मुझे पता चल गया है तो मैं आपको भी इसके बारे में बताना चाहता हूँ मेरा नाम कमल है.

बाकी सभी डायबिटीज से पीड़ित लोगों की तरह मैं भी हर टाइम चिंतित रहता था क्योंकि मनचाहे ढंग से कभी मेरा ब्लड शुगर Spike हो जाता था तो कभी Crash हो जाता था, और यह सोचते सोचते कि पता नहीं कब क्या हो जाए सारा जीवन जीवन डर-डर में चिंता करते हुए हाथ से निकलता जा रहा था.

 लोगों की बातें सुन सुन के मेरी कन्फ्यूजन और ज्यादा बढ़ती जा रही थी. 

लेकिन जब मैंने रचना मैडम का लगभग 60 मिनट का ट्रेनिंग देखा जिसमें रचना मैडम ने नेचुरोपैथी के विज्ञान को सरल शब्दों में समझा रही थी की कैसे…

“कोई भी व्यक्ति सिर्फ नेचुरोपैथी का उपयोग करके अपने शरीर की आंतरिक उपचार शक्ति से ही अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकता है” 

मुझे रचना मैडम की बातें जितना मैंने सोचा था उससे कहीं ज्यादा तार्किक लगी 

रचना मैडम ने खास कर तीन बातों का उदाहरण दिया की कैसे हमारा शरीर खुद ब खुद अपने आप को ठीक कर लेता है और यही इसका नेचर है 

रचना मैडम का मानना है की “सेल्फ हीलिंग आपके शरीर का मूल स्वभाव है”

पहला उदाहरण जिससे मुझे विश्वास मिला की हां मैं भी सच में अपनी डायबिटीज को नेचुरोपैथी (सेल्फ हीलिंग) के द्वारा ठीक कर सकता हूं

पहला उदाहरण
Cut On Skin Heals Itself

अगर आपको कभी स्क्रीन पर किसी भी प्रकार का कट लगा हो किसी नुकीली चीज से या फिर ब्लेड से तो आपने देखा होगा की कुछ ही दिनों में आपके घाव के ऊपर एक पप्पड़ी आ जाती है जो की आपके घाव को कवच की तरह सुरक्षित रखती है 

उसे पप्पड़ी को आपके शरीर की हीलिंग पावर अपने आप तैयार करती है और अंदर से घाव को ठीक करती रहती है और जब एक बार आपकी चोट अंदर से ठीक हो जाती है फिर बाहर की पप्पड़ी भी है अपने आप हट जाती है

कुछ लोगों को यह गलतफहमी है की घाव को पट्टी या बैंडेज ठीक करती है 

लेकिन अगर वह ध्यान से सोच कर देखें जिनके पास दवाइयां पट्टी या बैंडेज उपलब्ध नहीं है 

उनके घाव भी तो अपने आप भर जाते हैं ठीक हो जाते हैं 

जैसे की सड़क पर घूमने वाले आवारा पशु उनको तो हर दिन कुछ न कुछ घाव लगता रहता है और ना ही उनका कोई मलहम पट्टी करता फिर भी उनके शरीर की हीलिंग पावर अपने आप घाव को ठीक कर देती है

जिससे यह सिद्ध होता है की हीलिंग पावर हमारे शरीर के अंदर ही है और ” सेल्फ हीलिंग आपके शरीर का मूल स्वभाव है “

दूसरा उदाहरण
Broken Bone Connects Itself

जब हमारे शरीर की कोई हड्डी टूट जाती है तो हम डॉक्टर के पास जाएं या ना जाएं और दोनों ही हालत में जुड़ती है. 

अब आप बोलोगे कि आप ऐसा कैसे बोल सकते हो ऐसा तो नहीं होता डॉक्टर के पास तो जाते हैं हां जाते हैं, जरूर जाते हैं लेकिन सिर्फ प्लास्टर लगवाने के लिए या पेन किलर्स के लिए ताकि जो हड्डी टूटी हुई है उसका दुख कम हो जाए और प्लास्टर से वह सीधी जुड़े वह जुड़ेगी तो ऑटोमेटेकली इंटरनल हीलिंग से ही शरीर उसको जोड़कर ही रहेगा 

आपने देखा है जब किसी की बाजू वगैरा टूट जाती है तो वह जुड़ती अपने आप ही है 

अब अगर किसी ने प्लास्टर लगा रखा है तो सीधी जुड़ जाती है और अगर प्लास्टर नहीं है तो टेढ़ी जुड़ जाती है लेकिन जुड़ती जरूर है क्योंकि सेल्फ हीलिंग आपके शरीर का मूल स्वभाव है

फिर से यह बात प्रमाणित होती है की हीलिंग पावर हमारे शरीर के अंदर ही है बाहर दवाइयों में नहीं

तीसरा उदाहरण
Super Intelligence in Baby Birth Process

क्या आपको पता है की सबसे बड़ी इंटेलिजेंस तो आपके शरीर के अंदर ही है और इस इंटेलिजेंस का उपयोग करके आपका शरीर आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है आपके डायबिटीज को ठीक करता है बस आप उसे करने दे आप उसके रास्ते में रोडा ना बने अड़चन न बने. 

आज तो साइंस भी ये मानती है कि इंसान का शरीर सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट शरीर है सुपर कंप्यूटर है अगर हम बर्थ प्रक्रिया की बात करें जब एक बच्चा पेट में होता है तो मां का शरीर बच्चे के शरीर की रचना करता है और इसी इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए सही जगह पर आंखें लगाता है हाथ लगाता है पांव लगता है नस नाड़ियां बनाता है और एक संपूर्ण बच्चों का शरीर तैयार कर देता है, इससे यह पूरी तरह सिद्ध होता है कि अगर आप अपने शरीर को मौका दें तो ये “सेल्फ हीलिंग” में पूरी तरह सक्षम है. आपके शरीर में भी वो इंटेलीजेंस वो हीलिंग पावर उपलब्ध है

All You Need Is Right Information

बस कमी है तो सिर्फ सही जानकारी की जिसके दवारा आप भी अपनी हीलिंग पावर का उपयोग करके ना कि सिर्फ डायबिटीज बल्कि सभी प्रकार के रोगों से छुटकारा पा सकते हो और जिन्होंने इस जानकारी (सेल्फ हीलिंग मेथड) को समझा उनके जीवन में बड़े ही अद्भुत परिणाम आए हैं जो कभी उन्होंने खुद सपने में भी नहीं सोचे थे ऐसे ऐसे परिणाम लोगों को मिले हैं. 

60 मिनट ट्रेनिंग और रचना मैडम का मार्गदर्शन लेकर 2457 से ज्यादा लोगों ने सफलतापूर्वक अपनी डायबिटीज से मुक्ति पाई है 

अपने ब्लड शुगर लेवल को पूरे तरीके से कंट्रोल में लेकर आ चुके हैं और एक ज्यादा एनर्जेटिक हैप्पी स्वस्थ लाइफ जीने में सफलता हांसिल कर चुके हैं

Testimonials:

At The Healing Temple by Rachana Bajaj, we strive to provide accurate representations of our products, services, and the potential benefits they can offer. While we share testimonials, case studies, and success stories, it is important to understand that the results shared are not guaranteed and can vary from individual to individual. The outcomes discussed on this website are examples of what some individuals have experienced. However, these are exceptional cases and not indicative of the average participant’s results. Achieving similar outcomes depends on various factors such as your personal commitment, consistency, background, lifestyle, and motivation. As with any health and wellness journey, your results may vary and are influenced by factors like your individual efforts, health conditions, and adherence to the guidance provided. There are no guarantees regarding the level of improvement or results you may achieve.

The testimonials and success stories featured are personal experiences and do not represent typical outcomes. Each individual’s progress depends on their unique circumstances, dedication, and ability to implement recommended practices. Unforeseen factors may influence results, and we cannot foresee or mitigate every potential risk. By choosing to engage with The Healing Temple’s services and products, you agree to take full responsibility for your actions and results. We encourage you to use our information, services, and products with due diligence, ensuring that they align with your personal needs and goals. Our company is not liable for any success or lack thereof related to the use of our offerings.

This website is in no way affiliated with Facebook or any Facebook entities. Once you leave Facebook, the responsibility no longer lies with their platform. If you have any questions, feel free to reach out to us via the contact information provided on this page. Copyright © The Healing Temple by Rachana Bajaj – All rights reserved.

Scroll to Top

SUBMIT YOUR CORRECT DETAILS